बीना26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रक्षा बंधन के पूर्व अपने मायकेे मंडीबामोरा में 2 बच्चों के साथ रह रही पत्नी को उसका पति लेने के लिए इंदौर से आया। लेकिन पत्नी ने साथ चलने से मना कर दिया जिससे नाराज पति ने मालखेडी रेलवे स्टेशन के पास एसिड पी लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई । बाद में उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे सागर रैफर किया गया है।
मंडीबामोरा चौकी प्रभारी मीनेश भदौरिया ने बताया कि सुनील राज पिता राजेंद्र राज उम्र 32 वर्ष निवासी भागीरथपुर इंदौर मंडीबामोरा में अपनी पत्नी को लेने के लिए आया था। उसकी पत्नी रक्षा बंधन के पूर्व से अपने 2 बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।
पति ने बच्चों के साथ चलने को कहा तो पत्नी ने साथ चलने से मना कर दिया। बाद में वह सुबह मालखेडी स्टेशन के पास पहुंचा। जहां उसके पिता काम कर रहे थे। वहां पहुंच कर उसने सुबह करीब सवा 9 बजे एसिड पी लिया।