Ban on entry of all types of heavy vehicles in Bhopal from 5 pm tomorrow; On many routes, traffic will run on changed routes | भोपाल में कल शाम 5 बजे से सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक; कई जगह रास्ता बदलकर जाना होगा

Ban on entry of all types of heavy vehicles in Bhopal from 5 pm tomorrow; On many routes, traffic will run on changed routes | भोपाल में कल शाम 5 बजे से सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक; कई जगह रास्ता बदलकर जाना होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ban On Entry Of All Types Of Heavy Vehicles In Bhopal From 5 Pm Tomorrow; On Many Routes, Traffic Will Run On Changed Routes

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्पेशल ट्रैफिक स्क्वाड (एसटीएस) का गठन किया गया है। रविवार शाम से यह शहर के ट्रैफिक जाम वाले इलाकों में तैनात कर दिए गए।

  • जरूरत पड़ने पर चल समारोह के दौरान भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा
  • 80 से अधिक जगहों पर रावण दहन के कारण ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया

भोपाल में सोमवार को विजयादशमी पर्व पर रावण दहन से पूर्व चल समारोह निकाला जाएगा। इसके साथ ही शहर के करीब 80 प्रमुख स्थानों पर रावण दहन के आयोजन होंगे। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने का निर्णय लिया है। सोमवार शाम 5 बजे से भोपाल में आने वाले सभी तरह के भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। एएसपी संदीप दीक्षित ने बताया कि इसके साथ ही जरूरत के अनुसार ट्रैफिक को बीच-बीच में डाइवर्ट किया जाता रहेगा।

प्रमुख आयोजन इन जगहों पर

रावण दहन के प्रमुख आयोजन शहर के छोला रोड, टीटी नगर, बिट्टन मार्केट, एमबीएम कॉलेज ग्राउंड, शाहपुरा दशहरा मैदान, अशोका गार्डन, कोलार दशहरा मैदान, जंबूरी दशहरा मैदान, बैरागढ़ दशहरा मैदान, खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान, अयोध्या नगर, अवधपुरी और नेहरू नगर में हैं।

यहां से प्रवेश बंद रहेगा भारी वाहनों का

सभी तरह के भारी वाहन खजूरी बाईपास, मुबारकपुर चौराहा, नया बायपास, लामाखेड़ा, सूखीसेवनिया बायपास, पटेल नगर, भानपुर, करोंद चौराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, जिंसी चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर और मिसरोद 11 मील से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

यहां से निकलेगा चल समारोह

चल समारोह बांके बिहारी मंदिर मारवाड़ी रोड से दोपहर 2 बजे के बाद शुरू होगा। यहां से यह चिंतामन चौराहा, युनानी शफाखाना, सुल्तानिया रोड, चौकी चौक, घोड़ा नक्कास, बस स्टैंड, छोला रोड, अग्रवाल धर्मशाला होते हुए छोला दशहरा मैदान में संपन्न होगा।

इस तरह चलेगा ट्रैफिक

  • चल समारोह के दौरान जब जुलूस बस स्टैंड पर आएगा, तो भोपाल टॉकीज चौराहा अल्पना तिराहा से सभी प्रकार के वाहन बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेंगे
  • जुलूस के छोला रोड में प्रवेश करने पर जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं वे वैकल्पिक मार्ग काजी कैंप डीआईजी बंगला होते हुए करौंद रेलवे क्रॉसिंग से छोला दशहरा मैदान जा सकेंगे
  • छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किंग के लिए छोला मैदान पर स्टेडियम के पास व्यवस्था की गई है।
  • अरेरा कॉलोनी बिट्टन मार्केट में रावण दहन के समय राजीव गांधी चौराहा तथा रविशंकर तिराहे के पास शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। यह बंदे मातरम् तिराहा अथवा 10 नंबर मार्केट होकर भोजपुर क्लब की तरफ से आ-जा सकेंगे। रावण दहन देखने कार्यक्रम में जाना चाहते हैं, उनके वाहन मेट्रो प्लाजा के पास सुभाष स्कूल ग्राउंड तथा रविशंकर कम्युनिटी हॉल के पास एवं बांसखेड़ी के पास वाहन पार्क कर सकेंगे।
  • शाहपुरा में रावण दहन शैतान सिंह चौराहा पर किया जाएगा। इसके लिए मनीषा मार्केट, भरत नगर, त्रिलंगा, एवं न्यू कैंपियन से ट्रैफिक शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।
  • एमबीएम कॉलेज ग्राउंड पर रावण दहन के दौरान शाम 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक गांधी पार्क से पुराने मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होकर लिली टॉकीज की ओर जा सकेंगे। रोशनपुरा चौराहा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से पुरानी जेल से जा सकेंगे।

यहां कॉल कर सकते हैं : ट्रैफिक में किसी भी तरह की समस्या होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 0755-2627340 पर संपर्क किया जा सकता है।



Source link