criminal Deadly attack in Jabalpur | जबलपुर में बाइक टकराने पर शातिर अपराधी ने युवक को चाकू से गोदा; 15 टांके आए, हालत गंभीर

criminal Deadly attack in Jabalpur | जबलपुर में बाइक टकराने पर शातिर अपराधी ने युवक को चाकू से गोदा; 15 टांके आए, हालत गंभीर


जबलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • घटना के बाद से आरोपी फरार, हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज, कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

रांझी थाना इलाके के तुलसीनगर मोहल्ले में बाइक टकराने पर शातिर अपराधी ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवक के पीठ और पैर में डॉक्टरों को 15 टांके लगाने पड़े। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

तुलसीनगर निवासी दीपक शर्मा रविवार दोपहर बाइक से शहर के लिए निकला था। इसी बीच मोहल्ले में उसकी बाइक का कृष्णा कोल की बाइक से एक्सीडेंट हो गया। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई। कृष्णा कोल 50 हजार रुपए मांग रहा था। विरोध करने पर उसने चाकू से दीपक शर्मा की पीठ पर ताबड़तोड़ कई वार कर डाले। लहूलुहान हालत में दीपक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कृष्णा कोल फरार हो गया।

शातिर अपराधी है कृष्णा कोल
टीआई आरके मालवीय ने बताया कि दीपक के बयान के आधार पर आरोपी कृष्णा कोल के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। फरार कृष्णा कोल शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी हत्या के प्रयास समेत मारपीट, अवैध वसूली के एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।



Source link