Digvijay Singh Said- another MLA sold in black money of maternal uncle’s bag; More traitors than real BJPers will fill, Shivraj Singh Chauhan said – neither direction nor momentum in Congress | पूर्व सीएम बोले- मामा के झोले की काली कमाई में विधायक बिका; शिवराज का जवाब- क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है

Digvijay Singh Said- another MLA sold in black money of maternal uncle’s bag; More traitors than real BJPers will fill, Shivraj Singh Chauhan said – neither direction nor momentum in Congress | पूर्व सीएम बोले- मामा के झोले की काली कमाई में विधायक बिका; शिवराज का जवाब- क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Digvijay Singh Said Another MLA Sold In Black Money Of Maternal Uncle’s Bag; More Traitors Than Real BJPers Will Fill, Shivraj Singh Chauhan Said Neither Direction Nor Momentum In Congress

भोपाल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस को एक और झटका मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेताओं दिग्विजय सिंह और अरुण यादव ने शिवराज को गद्दार के मुद्दे पर घेरा है।

  • अरुण यादव का तंज – नासमझ कर आप राजनैतिक बेशर्मी की इंतिहा कर रहे है
  • आरोप लगाए- एक-एक गद्दार विधायक को 35-35 करोड़ रुपए में खरीदा गया है

दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के पार्टी छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मामा के झोले की काली कमाई में एक और विधायक बिक गया। लगता है, भाजपा में असली भाजपाइयों से अधिक बिके हुए गद्दार कांग्रेसी मामा भर देगा। मुझे उन ईमानदार संघ व भाजपा के कार्यकर्ताओं पर दया आती है, जिन्होंने भाजपा को यहां तक पहुंचाया गया। जयंत मलैया कहां हैं? शिवराज आपकी नौटंकी से तंग आकर प्रदेश की जनता ने आपको 2018 में ही घर बैठा दिया था।

शिवराज का पलटवार

शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस आज एक ऐसी पार्टी बन गई है, जिसकी न दिशा है और न ही गति है। क्या पूरी कांग्रेस बिकाऊ है?‌ भाजपा में शामिल होने वाले विधायक कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते। तब तक यह सब सही थे, लेकिन पार्टी छोड़ते ही गद्दार हो गए। क्योंकि, कमलनाथ सिर्फ अपने लिए ही काम कर रहे थे। विकास नहीं होने से विधायकों में घोर निराशा थी। ऐसे में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया।

गद्दारों से भर जाएगी पार्टी

दिग्विजय ने कहा कि एक-एक विधायक की कीमत 35-35 करोड़ रुपए दिए गए हैं। जनता को गद्दारों से नफरत है। सबक सिखाएगी। चुनाव के बाद इस बार कांग्रेस आपका झोला खाली करा लेगी। इधर, अरुण यादव ने भी शिवराज को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा शिवराज अभी तो 28 में से 25 स्थानों पर आपको जनता के बीच जाने पर जिस विरोध का सामना करना पड़ रहा है, उस संकेत को भी नासमझ कर आप राजनैतिक बेशर्मी की इंतिहा कर रहे है। नैतिक मूल्यों में गिरने से अभी भी बाज नही आ रहे है, ऐसा न हो कि जनता भाजपा को जमीन में इतना गाड़ देगी के निकल नहीं पाओगे।



Source link