Discussion with SP on increasing cyber crime, misuse of social media | बढ़ते साइबर अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर एसपी से की चर्चा

Discussion with SP on increasing cyber crime, misuse of social media | बढ़ते साइबर अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर एसपी से की चर्चा


रतलाम13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सृष्टि समाज सेवा समिति एवं तेजस्वी दल के सदस्य एसपी गौरव तिवारी से मिले। संस्था सदस्यों ने बताया कि उनकी संस्था महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में काम करती है। समिति के पास कई प्रकरण घरेलू हिंसा, शारीरिक मानसिक शोषण, छेड़खानी, साइबर क्राइम आदि से संबंधित आते हैं। इन्हें पुलिस सहायता से कैसे सुलझाया जा सकता है। इधर, एसपी ने बताया कि संस्था पुलिस की सहायता के माध्यम से प्रकरण का निराकरण करवा सकती है। हेल्पलाइन डायल 100, 1090, पुलिस सहेली 7587621691 पर संपर्क कर सकते हैं। बढ़ते हुए साइबर अपराध, सोशल मीडिया का उपयोग और दुष्परिणाम से बचाव से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। पूर्व अभिभाषक संघ अध्यक्ष संजय पंवार, विधिक सलाहकार (एडवोकेट) प्रीति सोलंकी, सतीश टाॅक, सुनील मालवीय, उपाध्यक्ष दिव्या श्रीवास्तव, यामिनी राजावत, पायल राठौड़, शिवानी (चीनू) सोलंकी, जया जोशी सहित अन्य मौजूद थे।



Source link