Documents not handed over even after transfer, Secretary suspended | स्थानांतरण के बाद भी नहीं सौंपे दस्तावेज, सचिव निलंबित

Documents not handed over even after transfer, Secretary suspended | स्थानांतरण के बाद भी नहीं सौंपे दस्तावेज, सचिव निलंबित


खरगोन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्तानांतरण होने के बाद सुरानी ग्राम पंचायत के पूर्व सचिव ने वर्तमान सचिव को ग्राम पंचायत के दस्तावेज नहीं देने से निर्माण कार्य समय पर पूरे नहीं हो पाए। इसको लेकर जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह ने मेहगांव डेब में कार्यरत जमील शेख को निलंबित कर दिया है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया जमील शेख का स्थानांतरण सुरानी से मेहगांव डेब होने के बाद भी सचिव ने सुरानी के सचिव नटवरलाल मालवीय को निर्माण कार्य की नस्ती व मूल्यांकन एमबी व कार्य की बैंक पास बुक अब तक नहीं दी है। इस कारण से सुरानी पंचायत में स्वीकृत चार स्कूलों के अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। वहीं इस ग्राम पंचायत में स्वीकृत चार अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कार्य अपूर्ण रहने से तात्कालीन सरपंच कौशल्याबाई व तात्कालीन सचिव जमील शेख से 5 लाख 95 हजार 680 रुपए की वसूली होना है।



Source link