DU third cutoff list release| Out of 70 thousand seats, admissions have been completed on 52,183 seats so far, many colleges have closed admission process | 70 हजार सीट में से अब तक 52,183 सीट्स पर पूरे हुए एडमिशन, सीट फुल होने पर कई कॉलेज में बंद की एडमिशन प्रोसेस

DU third cutoff list release| Out of 70 thousand seats, admissions have been completed on 52,183 seats so far, many colleges have closed admission process | 70 हजार सीट में से अब तक 52,183 सीट्स पर पूरे हुए एडमिशन, सीट फुल होने पर कई कॉलेज में बंद की एडमिशन प्रोसेस


  • Hindi News
  • Career
  • DU Third Cutoff List Release| Out Of 70 Thousand Seats, Admissions Have Been Completed On 52,183 Seats So Far, Many Colleges Have Closed Admission Process

21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए तीसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। तीसरे कट ऑफ में कई कॉलेजों में इकोनॉमिक्स, बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स के पास एक और मौका है। हालांकि, हिस्ट्री, पॉलिटिकल और फिलॉस्फी ऑनर्स में एडमिशन के अवसर कम हो गए हैं। लेडी श्रीराम कॉलेज ने अब भी साइकोलॉजी की कट ऑफ सब कॉलेजों में सबसे ज्यादा 99.50 फीसदी है। तीसरी लिस्ट में औसतन कॉलेजों ने कटऑफ में 0.25 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक की गिरावट की है।

इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 21 कॉलेजों में सीट्स खाली

हाई कट ऑफ होने की वजह से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में अब भी 21 कॉलेजों में सीट्स खाली है। इसके लिए सर्वाधिक कट ऑफ एसआरसीसी की 98.75 फीसदी है। जबकि अन्य कैंपस कॉलेजों में हंसराज ने 97.75, हिंदू ने 98, मिरांडा ने 98, रामजस ने 98 फीसदी, किरोड़ीमल ने 97.50 फीसदी कट ऑफ तय की है। वही, लेडीश्रीराम कॉलेज में इस कोर्स के लिए 98.25 फीसदी पर एडमिशन का मौका है। इसके अलावा कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स, दयाल सिंह, गार्गी, आईपी, कमला नेहरु, मैत्रेयी, सत्यवती, सत्यवती ईवनिंग, शिवाजी, श्यामाप्रसादमुखर्जी, गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज में एडमिशन बंद हो गए हैं।

37 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए हाई कटऑफ

कुल 37 कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स के लिए हाई कटऑफ तय किया गया है। इस कोर्स के लिए सबसे ज्यादा कटऑफ लेडीश्रीराम ने 98.25 फीसदी निकाली है। जबकि एसआरसीसी की कट ऑफ 98.12 फीसदी है। कैंपस कॉलेजों में हिंदू में 98, रामजस में 97.50 और किरोड़ीमल में 97.75 फीसदी पर एडमिशन ले सकते हैं। वहीं,साइकोलॉजी ऑनर्स की कट ऑफ भी लेडीश्रीराम में सबसे अधिक 99.50 फीसदी है। दौलतराम कॉलेज में इस कोर्स के लिए कट ऑफ 98 फीसदी है। जबकि इस कोर्स के लिए आईपी, कमला नेहरु, केशव महाविद्यालय मातासुदंरी जैसे कॉलेज में एडमिशन बंद हो गए हैं। इस साल डीयू की 70 हजार सीट पर अब तक 52,183 एडमिशन हो चुके हैं।



Source link