Eid Miladunnabi will not go on celebrations | ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा चल समारोह

Eid Miladunnabi will not go on celebrations | ईद मिलादुन्नबी पर नहीं निकलेगा चल समारोह


रतलाम4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • मुस्लिम समाज का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला

ईद मिलादुन्नबी के पर्व को लेकर मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर गोपालचंद्र डाड से मिला। ईद मिलादुन्नबी के पर्व पर निकाले जाने वाले चल समारोह को लेकर चर्चा की। इस पर कलेक्टर ने कहा कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने चल समारोह निकालने के लिए मना कर दिया। शुक्रवार को कलेक्टर के पास पहुंचे प्रतिनिधि मंडल से उन्होंने कहा कहीं भी भीड़ भाड़ न हो इसका प्रशासन पूरा ध्यान रख रहा है। आप लोग इस साल कोई चल समारोह न निकालें और इस माहमारी को समाप्त करने में अपना योगदान दें। शहर में कहीं भी कोई ऐसा समारोह आयोजित न करे जिससे भीड़ एकत्रित हो। अगले साल बीमारी खत्म होने पर पूरे उत्साह से पर्व मनाएंगे, लेकिन इस बार आप लोगों ने जैसे गत त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया इस बार भी ऐसा करके कोरोना को हराने में अपना योगदान दें। ये रहे मौजूद : प्रतिनिधि मंडल में सीरत कमेटी में नासिर कुरैशी, मुबारिक खान, पूर्व पार्षद वहीद शेरानी, शाहिद खान, मकसूद खान,अकील खान, युसूफ कड़पा, इमरान खोकर मौजूद थे।

पर्व मनाने के लिए सीरत कमेटी ने दिया आवेदन
मुस्लिम समाज रमजान, दोनों ईद व मुहर्रम जैसे मुख्य इस्लामी पर्व नहीं मना पाया था इसलिए समाजजन ईद मिलादुन्नबी का पर्व उत्साह से मनाने के लिए कलेक्टर डाड को आवेदन दिया। कलेक्टर की बात मानते हुए सीरत कमेटी व समाजजनों ने निर्णय लिया कि इस साल सीरत कमेटी के नेतृत्व में हर साल निकाले जाने वाला चल समारोह स्थगित रहेगा व समाजजन पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस अपने अपने घरों में प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएंगे। उस दिन सभी घरों में फातेहा के दौरान कोरोना की विश्व से समाप्ति के लिए एक साथ दुआएं करेंगे।

किसी एक वर्ग को किसी भी आयोजन की अनुमति न दें
चीफ काजी सय्यद आसिफ अली ने कलेक्टर से कहा कि मुस्लिम समाज कोरोना को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन कर रहा है। यदि प्रशासन चल समारोह की अनुमति नहीं देगा तो समाजजन चल समारोह स्थगित कर देंगे लेकिन ऐसा न हो की आप किसी एक वर्ग को तो किसी आयोजन की अनुमति दे देें और दूसरे को इससे वंचित रखें। इस पर कलेक्टर ने कहा जिला प्रशासन किसी भी समाज व वर्ग को पूरे जिले में किसी भी ऐसे आयोजन की अनुमति नहीं दे रहा है, जिससे भीड़ एकत्रित हो और कोरोना का फैलाव बड़े।



Source link