रतलाम10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होमगार्ड कॉलोनी की 50 बीघा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो रहा है। यहां लोगों ने कच्चे के साथ ही पक्का अतिक्रमण कर रखा है। किसी ने मकान बना लिया है तो किसी ने दुकान बना ली है। होमगार्ड कॉलोनी निवासी नंदकिशोर चौहान ने इसकी शिकायत कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को की है। उन्होंने बताया शासकीय भूमि सर्वे नंबर 282 पर लोगों ने कब्जा कर लिया है। पूर्व में जब मैंने शिकायत की थी तब जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के बाद पौधरोपण करने की बात कही थी। लेकिन आज तक ना तो अतिक्रमण हटा और ना ही पौधरोपण हुआ। उलटा जमीन पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है और लोग रोज नए-नए निर्माण कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाने के लिए अमला आया भी था। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कलेक्टर से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है ताकि इसका उपयोग जनहित में हो सके।