रतलाम9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आगामी त्योहारी दिनों में जब सारे लोग अपने घरों की साफ-सफाई में व्यस्त रहेंगे तब उत्कृष्ट विद्यालय का ईको क्लब स्कूल में स्वच्छता अभियान का संचालन करेगा। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एप्को के सौजन्य से स्कूल के विद्यार्थियों तथा उनके माध्यम से समाज मे स्वच्छता का संदेश देंगे। प्राचार्य सुभाष कुमावत ने बताया कि स्कूल में स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छता पखवाड़ा रखा गया है। विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता के लिए स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। एप्को भोपाल के सौजन्य से होने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वच्छता का पाठ न केवल स्वयं सीखेंगे बल्कि उसे आम जनता तक भी पहुचाएंगे। इस दौरान निबंध, चित्रकला, प्रश्नमंच, स्लोगन राइटिंग, के साथ साथ विद्यालय परिसर की सफाई का भी आयोजन किया जाएगा। संयोजक ईको क्लब मास्टर ट्रेनर श्री गिरीश सारस्वत ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के पेड़ पौधो से गिरने वाले जैविक वेस्ट का उपयोग कर खाद बनाने के प्रोजेक्ट को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। इको क्लब प्रभारी रीना कोठारी ने बताया कि भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र दिया जाएगा।