Heavy demand for vehicles despite Corona, stock over before Dussehra | कोरोना के बावजूद वाहनों की जबर्दस्त डिमांड, दशहरे के पहले ही स्टॉक खत्म

Heavy demand for vehicles despite Corona, stock over before Dussehra | कोरोना के बावजूद वाहनों की जबर्दस्त डिमांड, दशहरे के पहले ही स्टॉक खत्म


रतलाम11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • कारों की डिमांड 25% बढ़ी }आज बुकिंग की तो धरतेरस पर मिलेगी
  • 100 फोर व्हीलर व 250 टू व्हीलर दशहरे के पहले ही बुक हाे चुके

कोरोना के बावजूद दशहरे के पहले ही वाहनों का स्टॉक खत्म हो गया है। आपको पसंदीदा कार की 10 से 15 दिन बाद डिलीवरी मिलेगी यानी आज बुकिंग कराने पर धनतेरस तक पसंद की कार मिलेगी। स्थिति यह है कि शोरूम पर दशहरे पर होने वाली बिक्री के लिए वाहन ही नहीं बचे हैं। इससे रविवार को जो लोग वाहन खरीदने जाएंगे उन्हें पसंद का वाहन नहीं मिलेगा। 8 करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा कारोबार, पहले से ही की बुकिंग वाहनों की खरीदी के लिए पहले से ही बुकिंग हो गई है। 100 फोर व्हीलर व 250 टू व्हीलर पहले ही बुक हाे चुके हैं। इसके अलावा इस दिन सीधे ग्राहक भी वाहन खरीदी के लिए शोरूम पहुंचेंगे। इससे इस बार 8 करोड़ रुपए से ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है। दशहरा दो दिन है लेकिन रविवार की सबसे ज्यादा बुकिंग है। इस बार किसान वर्ग से खरीदार ज्यादा आ रहे हैं। कुल खरीदार में से आधे खरीदार किसान हैं। इसकी वजह पिछले साल की तुलना में इस साल सोयाबीन अच्छी होना है।

किसानों की खुशी : 1.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन ज्यादा मिला

पिछले साल एक हेक्टेयर में 6.5 क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन हुआ था। इस बार 8 क्विंटल उत्पादन आ रहा है। यानी पिछले साल की तुलना में 1.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर ज्यादा उत्पादन आ रहा है। सोयाबीन की जिले में 2.17 लाख हेक्टेयर में बोवनी हुई है। इससे इस बार 17.36 लाख क्विंटल सोयाबीन का उत्पादन होने की उम्मीद है। जबकि पिछले साल 2 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी हुई थी और आधा ही उत्पादन हुआ था। ऐसे में ऑटोमोबाइल सेक्टर में किसानी ग्राहकी अच्छी हुई है।

पटेल मोटर्स के विष्णु सविता ने बताया कारों की इस बार जबर्दस्त डिमांड बनी हुई है। पिछले साल से 25 फीसदी डिमांड ज्यादा है। ज्यादा डिमांड के चलते हमारे पास कई मॉ़डलों का तो स्टाॅक ही खत्म हो गया है। इससे जिन्होंने पहले बुकिंग करा ली है वो तो फायदे में रहे हैं लेकिन जो दशहरे पर वाहन खरीदी के लिए आएंगे उन्हें मनपसंद वाहन नहीं मिल पाएगा। सुगंध ऑटोमेटिव के सुमीत कटारिया ने बताया कि फोर व्हीलर की जबर्दस्त डिमांड है। इससे स्टॉक ही नहीं है। दशहरे पर कोई ग्राहक आएगा तो उसे रेडी वाहन नहीं मिल पाएगा। बुकिंग कराने पर कुछ माॅडल दिवाली के पहले मिल जाएंगे तो कुछ दीपावली के बाद तक मिलेंगे। होंडा शोरूम के गुस्ताद अंकलेसरिया ने बताया कि अच्छा रिस्पांस बना हुआ है। दशहरे में दो दिन हैं। इससे इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है।



Source link