Hero Electric ने Nyx-HX स्कूटर लॉन्च किया.
Hero Electric ने Nyx-HX स्कूटर को कमर्शियल यूज़ (Commercial use) के हिसाब से डिजाइन किया है. इसके जरिए आप खाने-पीने की चीजों की डिलीवरी कर सकते है और भारी सामान (Heavy goods) को भी लेकर जा सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 25, 2020, 7:53 AM IST
Hero Electric ने Nyx-HX स्कूटर को कमर्शियल यूज के हिसाब से डिजाइन किया है. इसके जरिए आप खाने-पीने की चीजों की डिलीवरी कर सकते है और भारी सामान को भी लेकर जा सकते हैं. हीरो के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर 82 किलोमीटर से 210 किलोमीटर है. यानि स्कूटर का शुरुआती वैरिएंट फुल चार्ज पर 82 किलोमीटर तक चलेगा, जबकि टॉप वैरिएंट 210 किलोमीटर तक चलेगा.
Hero Electric Nyx-HX के स्पेसिफिकेशनहीरो इलेक्ट्रिक के अनुसार इस स्कूटर को यूजर्स अपनी बिजनेस की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. कंपनी ने स्कूटर को कस्टमाइज करने के लिए आइस बॉक्स और स्प्लिट सीट्स के ऑप्शन दिए है. यदि मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले की बात करें. तो इसका सीधा मुकाबला बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक से होगा. जिसकी शुरुआती कीमत एक लाख रुपये है.
Hero Electric Nyx-HX के फीचर्स
हीरो की ओर से इस स्कूटर में आपको ब्लूटूथ इंटरफेस से ऑन-डिमांड कनेक्टिविटी के लिए चार लेवल मिलेंगे. कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्रैक करने की भी सुविधा दी है. हीरो इलेक्ट्रिक के इस नए ई-स्कूटर में 0.6 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगा है. स्कूटर की टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमें 1.536 kWh का बैटरी पैक दिया गया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम और रिजेनरेटिव ब्रेकिंग के साथ आता है.