IPL 2020: फाफ डुप्लेसी ने लपका बेहरीन कैच
चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी कमाल दिखा रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 25, 2020, 4:42 PM IST
डुप्लेसी ने लपका बेहतरीन कैच
7वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने देवदत्त पड्डिकल को एक फ्लाइट गेंद थी. जिसपर ये बल्लेबाज टूट पड़ा. पड्डिकल ने हवाई शॉट खेला और ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन तभी बाउंड्री लाइन पर खड़े फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) ने जबर्दस्त डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया. गेंद लपकने के बाद डुप्लेसी फिसलकर सीमा रेखा के पास पहुंच गए और इसी दौरान अपने करीब खड़े ऋतुराज गायकवाड़ को गेंद पकड़ा दी. पड्डिकल को खुद के आउट होने का यकीन ही नहीं हुआ. पड्डिकल 21 गेंद में 22 रन बना सके.
डुप्लेसी हैं नंबर 1 फील्डरआपको बता दें चेन्नई के फाफ डुप्लेसी ने सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी अपना दम दिखाया है. डुप्लेसी ने आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा 10 कैच लपके हैं. डुप्लेसी ने बाउंड्री लाइन पर कई बेहतरीन कैच पकड़े हैं जो कि उनके लिए अब आम बात सी हो चली है. साउथ अफ्रीका के जॉन्टी रोड्स हमेशा अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर रहे और कुछ ऐसा ही नाम डुप्लेसी ने भी बनाया है.
😱WOW what a combined catch in today’s ipl match by Faf du plessis and Ruturaj Gaikwad @GodrejAppliance #NowIsWow
Please join@Priya00270 @Dilip_Narangkar @sourabh00780 pic.twitter.com/TAUbRoIVg0— aniket narangkar (@Aniket180201) October 25, 2020
IPL 2020: दिल्ली के खिलाफ ‘पंच’ लगाने के बाद इमोशनल हुए वरुण चक्रवर्ती, याद किया अपना सफर
चेन्नई सुपरकिंग्स भले ही आईपीएल 2020 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और महज 3 जीत के साथ अंतिम स्थान पर है लेकिन डुप्लेसी ने इस सीजन में अपने बल्ले का दमखम दिखाया है. चेन्नई के लिए डुप्लेसी ने 11 पारियों में सबसे ज्यादा 376 रन बनाए हैं. डुप्लेसी का बल्लेबाजी औसत 41.77 है. इस सीजन में डुप्लेसी के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 87 रन रहा है.