IPL 2020 Playoffs Schedule in IPL Final Dubai Women’s T20 Challenger Trophy News Updates | पहला क्वालिफायर और फाइनल दुबई में, एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर अबु धाबी में होगा

IPL 2020 Playoffs Schedule in IPL Final Dubai Women’s T20 Challenger Trophy News Updates | पहला क्वालिफायर और फाइनल दुबई में, एलिमिनेटर और दूसरा क्वालिफायर अबु धाबी में होगा


दुबईएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल 2020 के प्लेऑफ का शेड्यूल जारी कर दिया। लीग का फाइनल 10 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। पहला क्वालिफायर 5 नवंबर को दुबई में होगा। एलिमिनेटर 6 और दूसरा क्वालिफायर 8 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। वहीं, वुमंस चैम्पियनशिप के सभी मैच शारजाह में होंगे।

लीग के 14 मैच बचे, प्ले-ऑफ में 3 टीमों की जगह लगभग पक्की
लीग में रविवार तक 45 मैच खेले जा चुके हैं और 14 मैच बाकी हैं। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है। फिलहाल, प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए 4 टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। चेन्नई इस रेस से लगभग बाहर हो चुकी है।

वुमन्स टी-20 चैलेंज शारजाह में होगी
इससे पहले बीसीसीआई ने वुमन्स टी-20 चैलेंज यानी महिलाओं के आईपीएल के सभी मैच शारजाह में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में 3 टीमों सुपरनोवास, वेलोसिटी और ट्रेलब्लाजर्स के बीच फाइनल समेत 4 मुकाबले होंगे। फाइनल 9 नवंबर को खेला जाएगा।

हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज और मिताली राज को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है। ट्रेलब्लाजर्स की कमान स्मृति मंधाना संभालेंगी। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच 4 नवंबर को खेला जाएगा।

टी-20 चैलेंज का शेड्यूल

तारीख मैच समय
4 नवंबर सुपरनोवास vs वेलोसिटी शाम 7.30 बजे
5 नवंबर वेलोसिटी vs ट्रेलब्लाजर्स दोपहर 3.30 बजे
7 नवंबर ट्रेलब्लाजर्स vs सुपरनोवास शाम 7.30 बजे
9 नवंबर फाइनल शाम 7.30 बजे

वुमन्स टी-20 चैलेंज 2020 के लिए तीनों टीमें
सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स , चमारी अट्टापट्टू, प्रिया पुनिया, अनुजा पाटिल, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), शशिकला श्रीवर्धने, पूनम यादव, शकीरा सैल्मन, अरुंधती रेड्डी, पूजा कुमारी, वस्त्रकार, आयुषी सोनी, अयाबोंगा खाका, मुस्कान मलिक।

ट्रेलब्लाजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), पूनम राउत, ऋचा घोष, डी हेमलता, नुजहत परवीन (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, झूलन गोस्वामी, सिमरन दिल बहादुर, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टोन, नाथाकन चानथाम, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम।

वेलोसिटी: मिताली राज (कप्तान), शिफाली वर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, मानसी जोशी, शिखा पांडे, देविका वैद्य, दिव्यदर्शिनी, मनाली दक्षिणी, लेग कास्पेरेक, डेनियल वाइट, सुन लुस, जहांआरा आलम, एम अनाग शामिल है।



Source link