नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) आज दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ हरे रंग की जर्सी में नजर आएगी. आरसीबी के लिए एक और जीत प्लेऑफ का टिकट होगी वहीं एमएस धोनी की चेन्नई टीम के लिए ये मैच अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का रास्ता होगा.
यह भी देखें- VIDEO: युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा बनी ‘लैला’, टोनी कक्कड़ के गाने पर दिखाया जलवा
आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है कि उनकी टीम के सभी खिलाड़ी अपने रेग्युलर लाल रंग की जर्सी को छोड़कर हरे रंग की जर्सी पहनेंगे. इसके जरिए वो पर्यावरण को लेकर जागरुकता का संदेश देंगे.
Bold Diaries: RCB Go Green Initiative
RCB players will sport the Green Jerseys against CSK tomorrow to spread awareness about keeping the planet clean and healthy.#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL pic.twitter.com/jW6rUqWW62
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 24, 2020
इसके साथ ही ट्विटर पर वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें आरसीबी टीम के खिलाड़ी सभी फैंस से गुजारिश कर रहे हैं कि उनके इस अभियान का समर्थन करें और अपने आसपास के पेड़ पौधों का खास ख्याल रखें.
Time to bowl over the use of plastic and other harmful substances and help make the Earth a safer and cleaner place to live in!
Let’s paint the world GREEN! #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #GoGreen #RCBvCSK pic.twitter.com/NLXITZq7qV
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 25, 2020
इस पोस्ट के जरिए ये भी संदेश देने की कोशिश की है कि जब जरूरत न हो तो बत्ती न जलाएं और नल को बंद रखें. सही वेस्ट मैनेजमेंट किया जाए और प्लास्टिक के इस्तेमाल में कमी लाई जाए. जहां प्लास्टिक बोतल दिखे उसे उठा लिया जाए. छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं.
Let us bat for a greener and cleaner Mother Earth.
Are you ready to #GoGreen, 12th Man Army? #PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvCSK pic.twitter.com/wUgnBY1KK0
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) October 24, 2020