दुबई: आईपीएल (IPL 2020) के 44वें मुकाबले में आज सामने होगी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB). कुछ ही देर में होगा टॉस.
टूर्नामेंट में 11 में से 8 मुकाबलों में हार का सामना करने के बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की कोशिश आज आरसीबी (RCB) को मात देकर जीत दर्ज कर सम्मान हासिल करने की होगी.
सीएसके के नाम 11 मैचों में 6 प्वॉइंट हैं और टीम अपने तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीत कर प्लेऑफ में अगर-मगर के फेर के साथ पहुंच सकती हैं. वहीं प्वॉइंट्स टेबल में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के 14 अंक हैं और ये मैच जीत कर वह प्लेऑफ में जगह पक्की करना चाहेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी.
चेन्नई सुपरकिंग्स की पूरी टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायडू, फाफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरेन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, ऋतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा.
आरसीबी संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
आसीबी की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, आरोन फिंच, जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, डेल स्टेन, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, एडम जंपा.