IPL 2020: Sachin Tendulkar lauds Nitish Rana and Mandeep Singh for playing match despite death of Loved Ones| IPL 2020: जानिए सचिन तेंदुलकर ने क्यों की मनदीप सिंह और नीतीश राणा की तारीफ

IPL 2020: Sachin Tendulkar lauds Nitish Rana and Mandeep Singh for playing match despite death of Loved Ones| IPL 2020: जानिए सचिन तेंदुलकर ने क्यों की मनदीप सिंह और नीतीश राणा की तारीफ


नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बीते शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाड़ी नीतीश राणा (Nitish Rana) और किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) की तारीफ की है क्योंकि इन दोनों ही क्रिकेटर्स ने परिजनों के निधन के बावजूद अपनी टीम के लिए मैच खेला. 

नीतीश राणा के ससुर का कैंसर के कारण देहांत हो गया था, फिर भी वो दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच खेलने के लिए मैदान पर आए. वहीं मनदीप सिंह के पिता का निधन शुक्रवार को हो गया था, लेकिन इस दुख के बावजूद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग की थी.

सचिन ने अपने ट्वविटर अकाउंट पर लिखा, ‘अपनों का विदा होना दुख देता है, इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब किसी को आखिरी बार अलविदा कहने का भी मौका नहीं मिलता. इस दुख की घड़ी में मंदीप सिंह और नीतीश राणा के परिवार के लिए मैं प्रर्थना करता हूं. आप दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया.’

किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने मनदीप सिंह के पिता को श्रद्धांजलि दी, टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध रखा था. इसके अलावा पंजाब ने ट्विटर के जरिए भी मनदीप का हौंसला बढ़ाया था.





Source link