महिंद्रा स्कॉर्पियो की मेंटेनेंस कॉस्ट सबसे ज्यादा आती है.
Kia Seltos, Hyundai Creta और महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) तीनों की मेंटेनेंस कॉस्ट में सबसे महंगी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो पड़ती है. इस कार का इंजन ऑयल (Engine oil) सबसे महंगा होता है और इसे प्रति 10 हजार किमी पर बदलना जरूरी होता है,
- News18Hindi
- Last Updated:
October 25, 2020, 5:49 AM IST
Kia Seltos की मेंटेनेंस कॉस्ट
दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors की सेल्टोस सबसे लोकप्रिय एसयूवी कार है. कंपनी ने इस कार के इंडिया में तीन वेरिएंट बाजार में उतारे हैं. जिनमें से दो वेरिएंट पेट्रोल और एक वेरिएंट डीजल इंजन है. इस कार के तीनों वेरिएंट की सर्विस आपको प्रति 10 हजार किमी पर करानी होती है. इसके fuel filter हुंडई Creta और महिंद्रा स्कॉर्पियो से मंहगे बदले जाते हैं. वहीं इसका इंजन ऑयल महिंद्रा स्कॉर्पियो से मंहगा और हुंडई Creta से कुछ सस्ता पड़ता है. ऐसे में आप मान सकते है कि इस कार का मेंटेनेंस स्कॉर्पियो की अपेक्षा सस्ता पड़ता है लेकिन हुंडर्ड से थोड़ा ज्यादा महंगा.
यह भी पढ़ें: बड़ा फ़ैसला: सरकार ने मोटर vehicle एक्ट में किया बदलाव, आप पर होगा ये असरHyundai Creta की मेंटेनेंस कॉस्ट
हुंडई दक्षिण कोरिया की कंपनी है भारत में इसकी हैचबैक और एसयूवी कार काफी लोकप्रिय है. इन्हीं में से एक एसयूवी कार है Hyundai Creta जिसको कंपनी ने इंडिया में तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिनमें से दो वेरिएंट पेट्रोल और एक वेरिएंट डीजल का है. Hyundai Creta का इंजन ऑयल स्कॉर्पियों की तुलना में सस्ता पड़ता है. वहीं इसकी सर्विस कॉस्ट भी महिंद्रा स्कॉर्पियों और Kia Seltos के अपेक्षा सस्ती पड़ती है. ऐसे में Hyundai Creta इंडिया के हिसाब से सबसे कम मेंटेनेंस वाली कार है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो की मेंटेनेंस कॉस्ट
महिंद्रा स्कॉर्पियो तीनों ही कारों में मेंटेनेंस के मामले में सबसे महंगी है. इसका इंजन ऑयल हर 10 हजार किमी पर बदलना पड़ता है. जो कि 2,106 रुपये में बदला जाता है. वहीं इसकी सर्विस थोड़ी सस्ती पड़ती है क्योंकि यह प्रति 30 हजार किमी पर करानी होती है.