दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) के पिता का शुक्रवार रात को निधन हो गया था इसी वजह से उनकी टीम ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बाजू पर काली पट्टी बांध कर उतरे थे.
यह भी पढ़ें- IPL 2020 KXIP vs SRH: जानिए लगातार 4 जीत के बाद केएल राहुल ने क्या कहा
किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘अपने पिता को पिछली रात खो दिया, लेकिन अगले दिन पारी की शुरुआत करने को तैयार. तुम्हें बहुत आगे जाना है मैंडी (मनदीप).’
Lost his father last night, but Mandy’s out here to open!
Way to go, Mandy#SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020
This win’s for Mandy’s father! #SaddaPunjab #IPL2020 #KXIP #KXIPvSRH
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) October 24, 2020
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने लिखा, ‘मनदीप सिंह आज के मैच में खेलने उतरे, काफी बहादुर हैं. पिता को खो दिया. फिर भी वह यहां बहादुरी से खड़े हैं. आपको और आपके परिवार को मजबूती मिले.’
Brave of Mandeep to turn up for the game tonight. Lost his father….yet he’s here putting up a brave face. Strength to you and family. Deepest condolences. #IPL2020
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 24, 2020
मनदीप को शनिवार वाले मैच में मयंक अग्रवाल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. वह इससे पहले 3 मैच खेल चुके हैं लेकिन ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके थे. पिछली तीन पारियों में उन्होंने 27, 6 और शून्य का स्कोर बनाया था. इस मैच में उन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन बनाए.
(इनपुट-आईएएनएस)