खंडवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नगर के सांई मंदिर में सांई शक्ति महिला मंडल ने शनिवार को कन्या पूजन व भोज का आयोजन किया। इसमें मंडल की अंजना पवार, संध्या शाह, सुनीता सोनी, वीणा गंगराडे, विनिता महाजन, साध ताई, महिमा गंगराड़े आदि ने स्वयं प्रसादी बनाकर माता को भोग लगाया। कन्याओं को भोजन प्रसादी बैठकर ग्रहण करवाई। इस अवसर पर बीके सुरेखा दीदी, समाजसेवी चुन्नीलाल नेभनाणी, प्रदेश संयोजक विश्व सनातन संघ चंद्रशेखर महाजन आदि मौजूद थे।