कांग्रेस के दमोह विधायक राहुल ने इस्तीफा दिया.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा (Assembly) की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव (By-Election) के पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है. कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है. उपचुनाव की तैयारियों के बीच में कांग्रेस विधायक के इस्तीफा से सियासी सरगर्मी बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही राजनीतिक तौर आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू होना तय है.