कांग्रेस के दमोह विधायक राहुल लोधी ने प्रोटर्म स्पीकर को इस्तीफा दिया.
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा (Assembly) की 28 सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव (By-Election) के पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस के विधायक राहुल लोधी ने इस्तीफ़ा देने के बाद कहा कि मैंने अपनी इच्छा से इस्तीफ़ा दिया है. कांग्रेस विधायक राहुल लोधी ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा है. उपचुनाव की तैयारियों के बीच में कांग्रेस विधायक के इस्तीफा से सियासी सरगर्मी बढ़ने की उम्मीद है. साथ ही राजनीतिक तौर आरोप प्रत्यारोपों का दौर भी शुरू होना तय है.
Madhya Pradesh: Congress MLA Rahul Lodhi tenders his resignation to Protem Speaker Rameshwar Sharma. pic.twitter.com/gGMqhQjNZ1
— ANI (@ANI) October 25, 2020
बगावत के बाद हो रहे चुनाव
बता दें कि साल 2018 में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस के नेताओं में आपसी विवाद के बाद उन्हें फिर से विपक्ष में बैठना पड़ गया. ज्योतिरादित्या सिंधिया खेमे की कमलनाथ से नाराजगी के चलते सिंधिया के साथ ही 27 विधायकों ने बीजेपी में प्रवेश कर लिया था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी विधायकी से इस्तीफा भी दे दिया, जिसके बाद खाली सीटों पर अब चुनाव हो रहे हैं. हालांकि चुनाव वाली कुल 28 में से एक सीट कांग्रेस विधायक के निधन के बाद खाली हुई थी. अब एक और सीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफा के बाद खाली हो गई है.