रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पूज्य आचार्य श्री 1008 श्री रामलाल जी म. सा. व श्री उपाध्याय प्रवर श्री राजेश मुनि जी म.सा. के पावन सानिध्य में आचार्य श्री नानेश का शताब्दी जन्म उत्सव अनेक धार्मिक आराधनाओें के साथ मनाया जा रहा है। अखिल भारतीय समता युवा संघ द्वारा जोधपुर अधिवेशन में समता युवा संघ रतलाम अनन्य महोत्सव में धार्मिक गतिविधियों की अनुमोदना कर रहा है। श्रेष्ठ धार्मिक आयोजन का पुरस्कार रतलाम युवा संघ को दिया गया। समता युवा संघ अध्यक्ष अजय घोटा और सचिव रितेश नागोरी ने अखिल भारतीय समता युवा संघ अध्यक्ष अतुल पगारिया व मंत्री नवरत्न ओस्तवाल व अभा साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष गौतम रांका महामंत्री सुनील बम के साथ आभार माना। राष्ट्रीय संघ से मनावर निवासी पारस खटोड़ द्वारा रतलाम पधार कर दीक्षार्थी सलोनी कटारिया के साथ युवा संघ को ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर शांतिलाल भटेवरा, सुशील गोरेचा, ललित कटारिया, राहुल जैन, नितिन डांगी, संदीप गांधी, कमल धम्मानि, निर्मल भंडारी, अंकित बाफना, नितिन डांगी आदि उपस्थित रहे।