रतलाम7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दानीपुरा में एक परिवार सो रहा था, तभी अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर वहां से नकदी राशि व तीन हाथ घड़ी चोरी कर लेगया। जानकारी के अनुसार दानीपुरा निवासी युवराजसिंह पिता महेंद्रसिंह शक्तावत के यहां गत रात को अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर रात में खिड़की तोड़कर आलमारी रखे कमरे में घुसा और अंदर से चिटकनी बंद कर वहां रखे 10 हजार रुपए नकद व 3 हाथ घड़ियां चोरी कर ले गया। सुबह जब महेंद्रसिंह उठे तो कमरे की चिटकनी अंदर से बंद थी। इस पर उन्होंने बेटे युवराजसिंह को उठाया। युवराज ने जब दरवाजा खोला तो कमरे का सारा सामान बिखरा हुआ था। युवराजसिंह शक्तावत की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।