Truck collided with jawan while checking near railway gate | रेलवे गेट के पास चेकिंग के दौरान जवान को ट्रक ने मारी टक्कर

Truck collided with jawan while checking near railway gate | रेलवे गेट के पास चेकिंग के दौरान जवान को ट्रक ने मारी टक्कर


खरगोन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरक्षक अजय इंगले रेलवे गेट के पास चेकिंग कर रहा था। इस दौरान इंदौर की ओर से आ रही ट्रक (आरजे 14 डी 4573) ने ओवरटेक करने के चक्कर में आरक्षक को टक्कर मार दी। इससे उनके हाथ पैर व पेट में चोट आने के कारण बड़वाह अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक जब्त किया। इसी प्रकार शाम को करीब 5 बजे ऑटो पार्ट्स की दुकान के सामने कालाकुंड से माता का पूजन कर बड़वाह जा रहे बाइक सवार के पीछे बैठी महिला की साड़ी पिछले पहिए में आ गई। इसके कारण वह गिर गई। इंदौर की ओर से आ रहे ट्रक चालक की सावधानी से बड़ी घटना टल गई।



Source link