Truck collided with loading vehicle carrying water can, three people injured | पानी की कैन लेकर जा रहे लोडिंग वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल

Truck collided with loading vehicle carrying water can, three people injured | पानी की कैन लेकर जा रहे लोडिंग वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन लोग घायल


रतलाम5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सालाखेड़ी क्षेत्र में पानी की कैन देकर खाली कैनें लेकर लौट रहे लोडिंग वाहन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में लोडिंग वाहन पलटी खा गया और उसमें सवार तीन युवक घायल हो गए। शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे सालाखेड़ी से करमदी रोड के बीच एक ट्रक ड्राइवर ने लोडिंग वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में लोडिंग वाहन पलटी खा गया। लोडिंग वाहन में पानी कैनें भरी हुई थीं। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर सालाखेड़ी पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए थे। मामला माणकचौक थाने का होने से उन्होंने मामला सौंप दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया। दुर्घटना में लोडिंग वाहन ड्राइवर मनीष पिता खुशाल जैन निवासी सुनार बावड़ी, विजय पिता चुन्नीलाल और गौरव दोनों निवासी कोदरपाड़ा घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। माणकचौक पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।



Source link