खंडवा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पावर स्टेशन में शुक्रवार को मुख्य सतर्कता अधिकारी एनएचपीसी व एनएचडीसी एके श्रीवास्तव ने परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान महाप्रबंधक परियोजना प्रमुख प्रशस्त कुमार दीक्षित और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। सीआईएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर सतर्कता अधिकारी श्रीवास्तव ने पावर स्टेशन में काेराेना काल में किए जा रहे सतत विद्युत उत्पादन एवं विभिन्न प्रकार के रखरखाव की प्रशंसा की। सभी कर्मचारियों से लगातार इसी तरह प्रयास जारी रखने के लिए आग्रह किया।