रतलाम23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक तो कोरोना संक्रमण और ऊपर से वाहनों पर किसी प्रकार का कोई ऑफर नहीं। बावजूद रविवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर में अच्छी खरीदारी हुई व टू व्हीलर और फोर व्हीलर मिलाकर एक ही दिन में 400 वाहन बिके। इसमें 100 फोर व्हीलर और 300 टू व्हीलर शामिल हैं। दोनों सेग्मेंट में 10 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। सोमवार को दशहरा है। इसके लिए शोरूम पर लोगों ने पहले से ही पसंद के वाहनों की बुकिंग करा ली है। रविवार को कई शोरूम पर तो सुबह 5 बजे से ही डिलीवरी शुरू हो गई थी। चूंकि नवमी दोपहर तक ही थी। इससे दोपहर 12 बजे तक तो 70 फीसदी वाहनों की डिलीवरी हो गई थी। कोरोना संक्रमण में बहुत कम ऑफर दिए लेकिन बिक्री बढ़ी।
फोर व्हीलर का स्टॉक नहीं होने से वापस लौटना पड़ा
इस बार नवरात्रि के पहले से ही वाहनों की बिक्री शुरू हो गई थी। इससे कंपनियों के फोर व्हीलर शोरूम पर वाहनों का स्टॉक दशहरे के पहले ही खत्म हो गया था। इससे जो लोग रविवार को शोरूम पर वाहन खरीदने पहुंचे उन्हें वापस लौटना पड़ा। वहीं कई लोगों ने धनतेरस पर वाहन खरीदी के लिए बुकिंग करा ली ताकि डिलीवरी मिल सके। पहली बार ऐसा हुआ जब वाहन का स्टॉक खत्म हो गया है और लोगों को अपने पसंद का वाहन नही मिल पाया।
ऑफर नहीं होने के बावजूद अच्छी बिक्री हुई
पटेल मोटर्स के जीएम विष्णु सविता ने बताया इस बार कई वाहनों पर कंपनियों ने डिस्काउंट ऑफर ही नहीं दिए व जिन वाहनों पर ऑफर दिए वो भी पिछले साल से आधे ही दिए। पिछले साल जिन वाहनों पर 40 हजार का डिस्काउंट था। इस बार 18 हजार का डिस्काउंट रहा। बावजूद खरीदारों का रुझान रहा और खूब खरीदारी हुई। सोमवार को भी दशहरा है। सुगंध आटोमेटिव के सुमीत कटारिया ने बताया पिछले साल से ज्यादा कारोबार हुआ है। सोमवार को भी दशहरा है। इससे सोमवार की हमारे पास बुकिंग है।