मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को शिवराज सिंह और कमलनाथ के बीच साख की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है (न्यूज़ 18 ग्राफिक्स)
मंदसौर (Mandsaur) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा यह (इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी) दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं माफी मांगता हूं. मगर कमलनाथ कहते हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा… कांग्रेस की स्थिति तो यह हो गई है, एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा
- News18Hindi
- Last Updated:
October 25, 2020, 9:36 PM IST
#WATCH राहुल गांधी ने कहा ये (इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी) दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं माफी मांगता हूं। कमलनाथ कहते हैं मैं माफी नहीं मांगूंगा… कांग्रेस की स्थिति तो ये हो गई है, एक दिल के टुकड़े हज़ार हुए, कोई इधर गिरा, कोई उधर गिरा : मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/B2p6kQzaUD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2020
दरअसल पिछले हफ्ते शुक्रवार को ग्वालियर के डबरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ की जुबान फिसल गई थी. उन्होंने मंच से यहां से बीजेपी की उम्मीदवार इमरती देवी को ‘आइटम’ कहकर संबोधित किया था. कमलनाथ के इस बयान के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनकी जबरदस्त खिंचाई की थी. कमलनाथ के इस बयान का चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए राज्य निर्वाचन आयोग से इसपर विस्तृत रिपोर्ट तलब की थी.बाद में इसे लेकर जब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांथी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी इसे कमलनाथ की गलती माना, और कहा कि कांग्रेस की ऐसी भाषा और संस्कृति नहीं है.
3 नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि इसी साल मार्च में इमरती देवी समेत कांग्रेस के 22 विधायक पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इससे कांग्रेस की तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी जिसके बाद राज्यपाल ने सदन में बहुमत परीक्षण करवाने के निर्देश दिया था. मगर इससे पहले ही 20 मार्च को कमलनाथ ने सीएम हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए तीन नवंबर को उपचुनाव होने हैं. जबकि वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. इन 28 सीटों पर 12 मंत्रियों सहित कुल 355 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने उन सभी 25 लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए हैं.