Corona changed picture of Chunri Yatra, removed from bike so there is no crowd | कोरोना ने बदली चुनरी यात्रा की तस्वीर, भीड़ न हो इसलिए बाइक से निकाली

Corona changed picture of Chunri Yatra, removed from bike so there is no crowd | कोरोना ने बदली चुनरी यात्रा की तस्वीर, भीड़ न हो इसलिए बाइक से निकाली


अशोकनगरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

काेरोना का असर चुनरी यात्रा पर देखने कोे मिला। हर बार जहां चुनरी यात्रा में हजाराें लोग शामिल होते थे वहीं इस बार 20 से 25 लोेग ही शामिल हुए। चुनरी यात्रा में ज्यादा लोग शामिल न हो इसके लिए शहर से तूमेन मंदिर तक बाइक से यात्रा निकाली गई। हिन्दू उत्सव समिति पिछले 6 साल से चुनरी यात्रा निकाल रही है। इस बार कोरोना को देखतेे हुए समिति ने बड़े स्तर पर आयाेजन करने की जगह छोटे स्तर पर ही किया है। तूमेन स्थित विंध्यवासिनी माता मंदिर पर चुनरी भेंट की। समिति अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि चुनरी यात्रा के 6वंे साल सदस्यों ने ही श्री हनुमान मंदिर से सुबह 9 बजे विंध्यवासिनी माता मंदिर के लिए चुनरी यात्रा आरम्भ की।



Source link