Corona infection in the district decreased from 7.51% to 2.46 percent in one month | एक माह में जिले में 7.51% से घटकर 2.46 प्रतिशत पर आया कोरोना संक्रमण

Corona infection in the district decreased from 7.51% to 2.46 percent in one month | एक माह में जिले में 7.51% से घटकर 2.46 प्रतिशत पर आया कोरोना संक्रमण


छतरपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सागर लैब की जांच रिपोर्ट में सभी 107 सैंपल निगेटिव, एंटीजन किट की 53 रिपोर्ट में सिर्फ एक निकला पॉजिटिव

पिछले सितंबर माह की तुलना है इस माह अक्टूबर में कोरोना संक्रमण से जिले वासियों को बहुत हद तक राहत मिली है। सितंबर में 100 कोरोना सैंपल की जांच में 7.51 प्रतिशत व्यक्ति पॉजिटिव निकल रहे थे। वहीं इस माह 2.46 प्रतिशत ही संक्रमित पाए जा रहे हैं। इस प्रकार पिछले माह की तुलना में इस माह जिले में 5.03 प्रतिशत काेरोना संक्रमित मरीजों में कमी आई है, जो राहत की खबर है।

सितंबर माह में जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के 8541 लोगों के कोरोना सैंपल लेकर जांच कराई। जिसमें 7.51 प्रतिशत के दर से 642 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं इस माह के पिछले आठ दिनों में सागर लैब और जिला अस्पताल में एंटीजन किट से 2234 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 2.46 प्रतिशत की दर से जिले के सिर्फ 55 व्यक्ति ही कोरोना संक्रमित निकले। इस प्रकार सितंबर माह की तुलना में 5.05 प्रतिशत कम लोग काेरोना संक्रमित पाए गए।

पिछले माह की तुलना में अक्टूबर माह में 5.05 प्रतिशत कम लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने से जिला मुख्यालय के महोबा रोड स्थित 40-40 बिस्तर के दो कोविड केयर सेंटर और सागर रोड स्थित 8 बिस्तर का कोविड सेंटर पिछले 10 दिनों से खाली पड़ा हुआ है। वहीं जिला अस्पताल स्थित 25 बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड में भी सिर्फ 9 मरीज ही भर्ती हैं।

160 सैंपल में सिर्फ एक निकला पाॅजिटिव

स्वस्थ विभाग द्वारा शनिवार की सुबह सागर भेजे गए 107 कोरोना सैंपल की जांच सागर लैब द्वारा रविवार की शाम दी गई, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा लिए गए सैंपल में से 53 की एंटीजन किट से जांच की गई, जिसमें सिर्फ छतरपुर शहर का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया।

वहीं रविवार को छतरपुर शहर में अपने घर पर 10 दिनों से हाेम आइसोलेट रहे दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाने और दो मरीजों के डिस्चार्ज होने से जिले में एक्टिव केस की संख्या 56 रह गई है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जिले भर के अस्पतालों से एकत्र किए गए 160 सैंपल जांच के लिए सागर भेजे हैं। अब शनिवार और रविवार के मिलाकर सिर्फ 175 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट सागर से आना शेष है।



Source link