Getting to Nagpur is easy; The Amravati Express will run from today | नागपुर जाना हुआ आसान, आज से चलेगी अमरावती एक्सप्रेस; 7 महीने के बाद हुई शुरू

Getting to Nagpur is easy; The Amravati Express will run from today | नागपुर जाना हुआ आसान, आज से चलेगी अमरावती एक्सप्रेस; 7 महीने के बाद हुई शुरू


जबलपुर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

कोरोना काल में करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज से जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस चलने जा रही है, जिससे जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए नागपुर जाना आसान हो जाएगा। अमरावती एक्सप्रेस को नागपुर जाने वाले यात्री लाइफलाइन ट्रेन मानते हैं क्योंकि इस ट्रेन से मरीज इलाज कराने के लिए नागपुर जाते रहे हैं। अब अमरावती एक्सप्रेस के चलने से जबलपुर और नागपुर के बीच एक और सीधी यात्रा संभव हो सकेगी।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर-अमरावती स्पेशल एक्सप्रेस प्रतिदिन रात 8:50 बजे रवाना होगी। जो श्रीधाम, नरसिंहपुर, करेली, गाडरवारा, पिपरिया, सोहागपुर, इटारसी, बैतूल, आमला, पांढुर्ना, नरखेर, कटोल होते हुए अगले दिन 6.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुँचेगी। उसके बाद ट्रेन वर्धा, पुलगाँव, धामनगाँव होते हुए सुबह 9.45 बजे अमरावती पहुँचेगी। अगले दिन 6.30 बजे नागपुर स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02159 अमरावती-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 अक्टूबर से रोजाना नागपुर स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 2.45 बजे इटारसी पहुँचेगी। 10 मिनट स्टॉपेज लेने के बाद 2.55 बजे इटारसी से रवाना होकर 6.55 बजे जबलपुर स्टेशन पहुँचेगी। जबलपुर-नागपुर-जबलपुर के बीच गाड़ी की समय-सारणी यथावत रहेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है।



Source link