मंदसौर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दलौदा कृषि मंडी में तौल-कांटे पर अनाज चोरी का मामला सामने आया है। भाजपा नेता के तौल-कांटा पर कर्मचारी ने ट्रक ड्राइवर से मिलीभगत करके एक व्यापारी का 2 क्विंटल अनाज कम कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को उठाया। पूछताछ के बाद समझौता की बात पर बगैर जांच किए छोड़ दिया। अन्य व्यापारियों ने पुलिस कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं, कोर्ट जाने की बात कही है। दलौदा मंडी में अनाज व्यापारी धर्मेंद्रगिरी गोस्वामी ने बताया कि मंडी परिसर में तौल-कांटे का टेंडर आशीष ट्रेडर्स के नाम है। 4 साल से यह तौल-कांटा भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार की देख-रेख में है। यहां राेज अनाज से भरी 40 से 50 गाड़ियों का तौल होता है। शनिवार को रीछालालमुहां निवासी व्यापारी बलदेव पाटीदार के वाहन का तौल हुआ। इस दौरान ट्रक ड्राइवर को बहला-फुसलाकर तौल-कांटा कर्मचारी ने 2 क्विंटल अनाज (सोयाबीन) कम कर दिया। यह सब खुद व्यापारी बलदेव पाटीदार के सामने हुअा। इसके बाद मंडी व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस दो लोगों को उठाकर थाने ले गई। मामले में गंभीरता से जांच के लिए सांसद सुधीर गुप्ता व कलेक्टर मनोज पुष्प को भी अवगत कराया लेकिन दूसरे दिन समझौते के नाम पर दलौदा पुलिस ने दोनों लोगों को छोड़ दिया। भाजपा नेता तौल-कांटे के माध्यम से हर दिन लाखों रुपए की चपत व्यापारी व किसानों को लगा रहा है। ऐसे में उसके विरुद्ध जांच होनी चाहिए थी। गोस्वामी का कहना है कि मंगलवार को इसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम में करेंगे। तौल-कांटे के टेंडर के समय भी मंडी अधिकारियों ने बिना विज्ञप्ति जारी किए आशीष ट्रेडर्स को 10 साल के लिए ठेका दे दिया।
समझौता कर लिया : कृषि मंडी में किसी ट्रक वाहन से अनाज चोरी का मामला सामने आया था। तौल-कांटा कर्मचारी व एक अन्य को पूछताछ के लिए बुलाया था। शिकायतकर्ता ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, उसने संबंधित व्यक्तियों से समझौता कर लिया।
अमित कुशवाह, थाना प्रभारी दलौदा
तौल-कांटा मेरे रिश्तेदार का है : दलौदा कृषि उपज मंडी में तौल-कांटा मेरा ना होकर रिश्तेदार का है। वह गुडभेली निवासी दशरथ पाटीदार के नाम से रजिस्टर्ड है। मेरा अक्सर मंडी जाना होता है इसलिए व्यापारी मेरा तौल-कांटा बता रहे है।
नरेंद्र पाटीदार, भाजपा नेता