Ignou releases the June term-end 2020 exam results, check results here in 5 steps on official website ignou.ac.in | जून 2020 टर्म-एंड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर 5 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट

Ignou releases the June term-end 2020 exam results, check results here in 5 steps on official website ignou.ac.in | जून 2020 टर्म-एंड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर 5 स्टेप्स में ऐसे चेक करें रिजल्ट


  • Hindi News
  • Career
  • Ignou Releases The June Term end 2020 Exam Results, Check Results Here In 5 Steps On Official Website Ignou.ac.in

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जून 2020 टर्म-एंड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी ने बीसीए, एमसीए, एमपी, एमपीबी, बीडीपी, बीए, बीकॉम, बीएससी, एसोशिएटेड समेत अन्य प्रोग्राम के ग्रेड कार्ड जारी किए हैं। इसके अलावा इग्नू ने यह भी बताया कि जून 2020 टर्म-ईंड के बाकी बचे परिणाम, असाइनमेंट, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट अवार्ड की अपडेट जल्द ही जारी की जाएगी।

सितंबर – अक्टूबर में हुईं परीक्षाएं

UGC की गाइडलाइंस के मुताबिक इग्नू ने विभिन्न यूजी, पीजी और अन्य कोर्सेस के लिए जून 2020 टर्म एंड एग्जाम का आयोजन कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते सितंबर और अक्टूबर माह के दौरान किया था। इग्नू ने विभिन्न कोर्सेस के लिए परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की थी।

ऐसे देखें रिजल्ट और ग्रेड कार्ड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ही अलर्ट सेक्शन में दिए रिजल्ट और ग्रेड कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर जून 2020 एग्जामिनेशन रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां नए पेज पर इनरोलमेंट नंबर भरकर सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही जून 2020 टर्म-एंड रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।



Source link