इंदौर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किन्नरों ने पंढरीनाथ थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायती आवेदन दिया।
- पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा में रहने वाले किन्नरों को दूसरी बार धमकी भरा खत मिला
- पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया, किन्नर बोले – पता नहीं कौन भेज रहा लेटर
पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा स्थित किन्नरों को दूसरी बार धमकी भरा खत मिला है। पहले खत की तरह ही दूसरे खत में भी लिखा है कि हमें जब पैसे की जरूरत होगी देना होगा। रुपए नहीं देने पर अपने आदमियों से उठवा लूंगा। किन्नरों ने पंढरीनाथ थाने पर शिकायत दर्ज करवाई है।
मिली जानकारी अनुसार यह लेटर बीना से आया है। इसके पहले अंजान व्यक्ति द्वारा भोपाल से धमकी भरा लेटर भेजा गया था, जिसकी शिकायत किन्नर समाज ने पंढरीनाथ थाने पर की थी। सुबह दूसरा लेटर मिलने के बाद फिर से किन्नर थाने पहुंचे। लेटर में किन्नरों से पैसों की मांग की गई और साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई है। किन्नरों को यह लेटर कोरियर के जरिए भेजा गया है। पुलिस लेटर भेजने वाले की तलाश कर रही है।

किन्नर झूमर बाई बोली- पहले भोपाल से इसी प्रकार का लेटर आया था।
किन्नर झूमर बाई ने बताया कि पहले एक लेटर आया था, अब फिर से उसी प्रकार का एक और लेटर आया है। उसमें खुलेआम रुपयों की मांग की गई है। मारने की धमकी दी है। लेटर पर बीना की सील लगी हुई है, इसके पहले भाेपाल से लेटर आया था। पुलिस ने कहा है कि डरने की जरूरत नहीं है। हम जांच कर रहे हैं। असली और नकली किन्नरों का विवाद तो चल ही रहा है।
थाना प्रभारी राकेश मोदी ने बताया कि नंदलापुरा में रहने वाले किन्नरों के पास साेमवार को एक अज्ञात लेटर आया है। जिसमें धमकी दी गई है कि जहां हम पैसा देने का कहेंगे देना पड़ेगा। इसके पहले भी उनके पास एक लेटर आया है। लेटर में रुपयों की मांग की गई है। पुलिस ने किन्नरों का आवेदन लेकर मामला दर्ज कर लिया है।