- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- Installment Of Seventh Pay Scale Was Also Done, Employee Organization Said Decision Beyond Comprehension
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- प्रत्येक कर्मचारी को एक से डेढ़ लाख तक का आर्थिक नुकसान हो चुका
- अंतिम किस्त रोककर केवल 25 प्रतिशत ही भुगतान किया जा रहा
सातवें वेतनमान के एरियर की किस्त को भी किस्त में बदला गया है। अंतिम किस्त रोकर केवल 25 प्रतिशत का ही भुगतान किया जा रहा है। इसको लेकर कर्मचारी संगठनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि सरकार ने पहले एरियर को रोका और अब दीवाली के पहले जिस सातवें वेतनमान के एरियर की अंतिम किस्त 25 प्रतिशत देने का ऐलान किया है, उससे कर्मचारियों में संतोष नहीं है।
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एमआर मंसूरी ने बताया यह पहला मौका है जब किश्त की भी किश्त की गई है, कर्मचारियों को छठवें व सातवें वेतनमान के आधार पर देय एरियर को अंतिम किस्त जो अप्रैल-मई में भुगतान की जाना थी, उसे रोका गया।
डीए पांच प्रतिशत जुलाई 2019 से देय मार्च 2020 में जारी आदेश के तहत भुगतान होना था, इसे स्थगित कर दिया है। जुलाई-2020 से नियमित वार्षिक वेतनवृद्धि तीन फीसदी भी रोक कर काल्पनिक देने के आदेश दिए गए हैं। इससे प्रत्येक कर्मचारी को एक से डेढ़ लाख तक का आर्थिक नुकसान हुआ है।
प्रदेश में तीन किश्तों में भुगतान होना थी लेकिन अंतिम किश्त रोककर उसका 25 प्रतिशत भुगतान का निर्णय समझ से परे हैं। छठवें वेतनमान के आधार पर देय एरियर की अंतिम किश्त जो अप्रैल-2020 में मिलने वाली थी, उसका भी उल्लेख नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश है। इसको लेकर संगठन के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जल्द बैठक कर विरोध की रणनीति बनाएंगे।