IPL 2020: ‘कर्नाटक टू पंजाब एक्सप्रेस’ तिकड़ी ने की अच्छे-अच्छों की छुट्टी, क्या टिक पाएगी KKR?

IPL 2020: ‘कर्नाटक टू पंजाब एक्सप्रेस’ तिकड़ी ने की अच्छे-अच्छों की छुट्टी, क्या टिक पाएगी KKR?


किंग्स इलेवन पंजाब के सामने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के सामने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR vs KXIP) होगी. आईपीएल 2020 (IPL 2020) में किंग्स XI की सबसे बड़ी ताकत केएल राहुल और मयंक अग्रवाल हैं. टीम के कोच अनिल कुंबले हैं. ये तीनों ही कर्नाटक के हैं. एक तरह से किंग्स XI की टीम ‘कर्नाटक टू पंजाब एक्सप्रेस’ है, जिसने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए हैं.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 26, 2020, 4:16 PM IST

नई दिल्ली. लंबे इंतजार के बाद शुरू हुई आईपीएल 2020 (IPL 2020) अब रोमांचक पड़ाव पर है. अब हर होने वाला मैच, महामुकाबला है. 19 सितंबर से शुरू हुई इस टी20 लीग में कई रंग दिखे हैं. कई टीम और खिलाड़ी अर्श से फर्श गिरे तो कुछ फर्श से अर्श पर पहुंचे. सबसे ज्यादा चौंकाने वाला प्रदर्शन किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) का रहा है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की इस टीम ने टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत की और फिर लगातार 5 मैच हार गई. अब यही टीम लगातार चार मैच जीतकर सीना तानकर खड़ी है. किंग्स इलेवन (KXIP) के इस प्रदर्शन में कर्नाटक के दो खिलाड़ियों केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) का अहम रोल है. एक तरह से यह टीम ‘कर्नाटक टू पंजाब एक्सप्रेस’ है, जिसने विरोधियों के छक्के छुड़ा दिए हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब के सामने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम (KKR vs KXIP) होगी. प्रीति जिंटा की किंग्स XI और शाहरुख खान की केकेआर के लिए यह मुकाबला प्लेऑफ से पहले सेमीफाइनल की तरह है. इसे जीतने वाली टीम का प्लेऑफ खेलना लगभग तय हो जाएगा. हारने वाली टीम टॉप-4 के रेस से करीब-करीब बाहर हो जाएगी.

आखिर किंग्स इलेवन पंजाब को ‘कर्नाटक टू पंजाब एक्सप्रेस’ क्यों कहा जा सकता है? अगर यह समझना है तो ‘प्रिटी के पंजाब’ का कॉम्बिनेशन देखना होगा. इस टीम के कप्तान कर्नाटक के केएल राहुल हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. वे 11 मैच में 567 रन बना चुके हैं.

कर्नाटक के ही मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), किंग्स इलेवन पंजाब के दूसरे सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. वो आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर हैं. सिर्फ चार बल्लेबाज ही मयंक से आगे हैं, जिनमें केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी शामिल हैं. मयंक ने टूर्नामेंट में 10 मैचों में 398 रन बनाए हैं.केएल राहुल और मयंक अग्रवाल सामने से लड़ाई लड़ रहे हैं, तो अनिल कुंबले पीछे से रणनीति बना रहे हैं. कर्नाटक के अनिल कुंबले भारतीय टीम के कोच और कप्तान रह चुके हैं. किंग्स इलेवन ने लगातार पांच हार के बाद जब वापसी की तो इसे कोच कुंबले और कप्तान केएल की जोड़ी का कमाल ही माना गया. ऐसे में अगर सोमवार को किंग्स इलेवन, शाहरुख की केकेआर को चित कर दे तो चौंकिएगा नहीं. केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और अनिल कुंबले की ‘कर्नाटक टू पंजाब एक्सप्रेस’ अब रफ्तार पकड़ चुकी है.





Source link