IPL 2020: बेन स्टोक्स ने तूफानी शतक ठोका
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 107 रनों की पारी खेली, राजस्थान रॉयल्स ने 196 का लक्ष्य 18.2 ओवर में हासिल किया
- News18Hindi
- Last Updated:
October 26, 2020, 12:32 AM IST
चेन्नई सुपरकिंग्स पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई
स्टोक्स (Ben Stokes) की इस दमदार पारी की वजह से राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2020 में 5वीं जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ ही राजस्थान ने चेन्नई सुपरकिंग्क को आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2020 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसा पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई.
स्टोक्स का रिकॉर्डतोड़ शतकबेन स्टोक्स ने आईपीएल में दूसरा शतक ठोका. वो आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी हैं जिसने अपने दोनों शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाए हैं और टीम को जीत भी मिली है. स्टोक्स से पहले 16 बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक ठोक टीम को जीत दिला चुके हैं लेकिन ये कारनामा उन्होंने महज एक बार किया है.
संजू सैमसन-स्टोक्स की रिकॉर्ड साझेदारी
संजू सैमसन और बेन स्टोक्स के बीच 152 रनों की अजेय साझेदारी हुई. ये आईपीएल इतिहास में तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. साथ ही ये राजस्थान रॉयल्स की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी भी है. बता दें संजू सैमसन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली.
मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर चेज
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बना दिया है. वैसे आपको बता दें मुंबई ने दूसरी बार 190 से ज्यादा का स्कोर बनाकर मैच गंवाया है. गजब की बात ये है कि दोनों ही बार मुंबई की हार की वजह इंग्लैंड के खिलाड़ी ही बने हैं. स्टोक्स से पहले जेसन रॉय ने शतक ठोक मुंबई की हार तय की थी.
IPL 2020: हरे रंग की जर्सी में 7वीं बार हारी विराट कोहली की RCB
IPL 2020: 3 पारी में 5 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ पर धोनी ने जताया भरोसा, अर्धशतक ठोक जिताया मैच
बेन स्टोक्स इस सीजन में शतक ठोकने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए. स्टोक्स से पहले 2 शतक धवन ने ठोके हैं. बाकी 1-1 शतक मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के बल्ले से निकला है.