आरसीबी हर सीजन एक मैच ग्रीन जर्सी पहनकर खेलती है (फोटो क्रेडिट: आईपीएल ट्विटर हैंडल )
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी ग्रीन जर्सी पहनकर खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 विकेट से मात दी
- News18Hindi
- Last Updated:
October 25, 2020, 8:07 PM IST
ग्रीन जर्सी में आरसीबी के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह कुछ खास नही है. इस जर्सी में आरसीबी ने कुल 10 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ दो में ही जीत नसीब हुई और सात मैच में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. आरसीबी ने 2011 और 2016 में ग्रीन जर्सी में जीत दर्ज की थी.
‘The Go Green initiative has been very special to the #RCB team,’ @imVkohli on the team donning the green jersey today.#Dream11IPL | @RCBTweets pic.twitter.com/KKZ7odUKXR
— IndianPremierLeague (@IPL) October 25, 2020
रविवार को एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. जवाब में 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके ने दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें :
बड़ी खबर: यूएई जाएंगे चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, कोच रवि शास्त्री भी जाएंगे साथ, जानिए वजह
IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस खिलाड़ी की उलटी गिनती शुरू, 4.40 करोड़ रुपये है कीमत
ग्रीन जर्सी में आरसीबी के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
हालांकि ग्रीन जर्सी में आरसीबी के नाम कुछ यादगार रिकॉर्ड भी हैं. 2016 में गुजराज लॉयंस के खिलाफ आरसीबी ने 144 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. उस समय यह रनों के लिहाल से आईपीएल की सबसे बड़े जीत थी. हालांकि इसके अगले साल मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स पर 146 रनों से जीत हासिल करके इस रिकॉर्ड को तोड़ा था.