Jyotiraditya Scindia | Tulsi Silawat Sanwer BJP Hot Seat Update: Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chouhan Visit Ahead Vidhan Sabha Election 2020 | सिलावट के लिए कल तीसरी बार सिंधिया सांवेर में मांगेंगे वोट, 29 को सीएम शिवराज करेंगे रोड शो

Jyotiraditya Scindia | Tulsi Silawat Sanwer BJP Hot Seat Update: Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chouhan Visit Ahead Vidhan Sabha Election 2020 | सिलावट के लिए कल तीसरी बार सिंधिया सांवेर में मांगेंगे वोट, 29 को सीएम शिवराज करेंगे रोड शो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Jyotiraditya Scindia | Tulsi Silawat Sanwer BJP Hot Seat Update: Jyotiraditya Scindia, Shivraj Singh Chouhan Visit Ahead Vidhan Sabha Election 2020

इंदौर24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सिलावट के पक्ष में पिछले सप्ताह ही कंपेल में चुनावी सभा की थी। (फाइल)

  • 28 को केंद्रीय मंत्री तोमर संभालेंगे मोर्चा तो विजयवर्गीय 30 को लेंगे तीसरी बार सभा
  • पार्टी ने कांग्रेस के जीतू पटवारी के तोड़ के रूप में जीतू जिराती को मैदान में उतारा

उपचुनाव में भाजपा के लिए सांवेर सीट सबसे अहम बन गई है। तभी यहां लगातार बड़े नेताओं की सभाएं हो रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया यहां आ रहे हैं। वे सिलावट के पक्ष में यहां तीसरी सभा चन्द्रावती गंज में करेंगे।

इसके अलावा 28 को शाम चार बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्राम धरमपुरी में सभा करेंगे। वहीं, 29 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार उपचुनाव के लिए आ रहे हैं। वे सेमलिया चाऊ में रोड शो करेंगे, जो लसूड़िया, सिंगापुर टाउनशिप और निपानिया से होकर गुजरेगा। इसके बाद 30 को फिर चौथी बार सिंधिया आएंगे। वे ग्राम डकाच्या में रैली करेंगे। वहीं, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 30 को तीसरी बार सभा को संबोधित करेंगे। वे इस दिन ग्राम कनाड़िया में सभा लेंगे।

निपानिया में हार्डिया और पटवारी के जवाब में जिराती को उतारा

पार्टी ने कांग्रेस के जीतू पटवारी के तोड़ में जीतू जिराती को मैदान में उतारा है। उन्हें अब सांवेर में ही रहने को कहा गया है। वहीं, सांवेर क्षेत्र का जो हिस्सा विधानसभा क्षेत्र – 5 से लगा है, वहां का जिम्मा विधायक महेंद्र हार्डिया को सौंपा गया है। हिंदू संगठनों ने भी मैदान संभाल लिया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने सांवेर के चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर हर हाल में चुनाव जीतने का जिम्मा सौंपा है।



Source link