भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अस्पताल में भर्ती अल्तमश
- कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जहांगीरिया इलाके की घटना
- कोतवाली पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, ताकि पता चल सके मौत की वजह
घर के बाहर खड़ी बंद कार में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे दो युवकों में से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस को युवक की मौत की वजह पता लगाने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि कार के कांच लगे हुए थे, इसलिए ऑक्सीजन की अचानक हुई कमी के कारण ये हादसा हुआ होगा।
जहांगीरिया क्षेत्र में रहने वाला 22 वर्षीय फैजल खान इलेक्ट्रिक फिटिंग का काम करता था। टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव के मुताबिक शनिवार रात करीब 11 बजे फैजल अपने पड़ोस में रहने वाले दोस्त अल्तमश के साथ था। कुछ देर खड़े रहने के बाद दोनों घर के बाहर खड़ी बंद मारूति 800 कार में बैठ गए। कार पर डस्ट कवर डला था और कांच भी लगे थे। कार के अंदर दोनों हेडफोन लगाकर गाने सुन रहे थे। अचानक दोनों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। तबियत बिगड़ते देख परिजन उन्हें पास के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने फैजल को मृत घोषित कर दिया, जबकि अल्तमश की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके बयान नहीं हो सके हैं।
पुलिस काे चाहिए इन 5 सवालाें के जवाब
- रात 11 बजे दाेनाें युवक कार में क्याें बैठे थे?
- आखिरकार, युवकाें ने कार के कांच बंद क्याें रखे?
- उन्होंने कार का डस्ट कवर क्यों नहीं हटाया?
- उनके बेसुध हाेने का पता परिजनाें काे कैसे चला ?
- घबराहट होने के बाद वे तेजी से बाहर क्याें नहीं निकले ?
ऑक्सीजन की कमी से हुआ होगा ऐसा

टीआई का अंदाजा है कि ऐसा कार में हुई ऑक्सीजन की कमी के कारण हुआ होगा। कार के कांच लगे थे और अंदर हवा का दबाव घट गया होगा। फैजल का पोस्टमार्टम करवाया गया है। ताकि मौत की असल वजह स्पष्ट हो सके।
एक्सपर्ट कमेंट : धूप में खड़ी बंद कार में बन जाती है पाॅली कार्बन गैसें
लंबे समय तक धूप में खड़ी कांच बंद कार में इंटीरियर में उपयाेग किए गए मटेरियल के गर्म हाेने से पाॅली कार्बन गैसें बन जाती हैं। इनके संपर्क में कुछ देर रहने के बाद व्यक्ति के फेफडें ठीक से काम नहीं करते हैं, जिससे संबंधित के शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कम हाे जाता है, इससे मौत भी हो सकती है।
डाॅ. निशांत श्रीवास्तव, प्राेफेसर, टीबी एंड चेस्ट डिपार्टमेंट, गांधी मेडिकल काॅलेज