Madhya Pradesh Indore Crime News: Armed Youth Loot Cash In Bhawar Kuan Square | बहन के साथ घूम रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मारा, बहन बोली- शोर मचाने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया

Madhya Pradesh Indore Crime News: Armed Youth Loot Cash In Bhawar Kuan Square | बहन के साथ घूम रहे युवक को बदमाशों ने चाकू मारा, बहन बोली- शोर मचाने पर भी कोई मदद के लिए नहीं आया


इंदौर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हमले के बाद परिजन नीलेश को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे।

  • भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे के पास हुई घटना, युवक का एमवायएच में चल रहा इलाज

भंवरकुआं थाना क्षेत्र में रविवार रात अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू युवक के पेट और पीठ पर लगे। आरोपी हमले के बाद पर्स और मोबाइल छीनकर भाग निकले। बहन ने बताया कि उसने और भाई ने शोर मचाकर मदद मांगी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली चौराहे के पास की है। सीएसपी विशेष अग्रवाल ने बताया कि रात में नीलेश नामक व्यक्ति विशेष अस्पताल के सामने से अपनी बहन के साथ टहल रहा था। बाइक सवार अज्ञात बदमाश आए और मोबाइल छीनने की कोशिश की। नीलेश ने विरोध किया तो उन्होंने चाकू से हमला कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए। उसे परिजन तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत स्थिर है।

नीलेश की बहन ने बताया कि हम घूमने जा रहे थे, इसी दौरान दो बाइक सवार पीछे से आए और उन्होंने हमला कर दिया। हमने शोर मचाया, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया। भाई ने विरोध किया तो बदमाश ने आगे और पीछे चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद वे भाग निकले।



Source link