Passengers started arriving at bus stand, buses started running on all routes | बस स्टैंड पर पहुंचने लगी सवारियां, सभी रूटों पर चलने लगी बसें

Passengers started arriving at bus stand, buses started running on all routes | बस स्टैंड पर पहुंचने लगी सवारियां, सभी रूटों पर चलने लगी बसें


खरगोन7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लॉकडाउन के 6 माह बाद यात्री बसे शुरू की थी। इस दौरान सवारियां कम मिल रही थी। साथ ही सभी रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा था। अब सवारियां भी पहले की अपेक्षा ज्यादा मिलने लगी है और सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जा रहा है। रविवार को बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में यात्री सफर करने के लिए पहुंचे। कुछ जो गुजरात से लौटे थे वह अपनी क्षेत्र में जाने वाली बस का इंतजार करते हुए नजर आए। वहीं त्योहारों की वजह से ही भी यात्री बसों में खासी भीड़ हो रही है। शहर से अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, इंदौर सहित खेतिया, पाटी, बोकराटा, धार, मनावर सहित अन्य रूटों पर 200 से ज्यादा बसों का संचालन किया जा रहा है। जबकि सामान्य दिनों में 350 से ज्यादा बसों का संचालन किया जाता है। यात्रा करने के लिए पहुंचने वाले अधिकांश यात्री मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है। इन्हें समझना होगा। क्योंकि कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। वहीं चालक-परिचलक भी इस और ध्यान नहीं दे रहे। जबकि यात्री बसों का संचालन शुरू करने के पहले निर्देशित किया गया था की बस में सवार होने वाले सभी यात्री मास्क का उपयोग करेंगे। बावजूद इसका पालन नहीं किया जा रहा है।



Source link