Pond bursting from last year’s rains has not improved yet | गतवर्ष अतिवृष्टि से फूटा तालाब अब तक नहीं सुधर पाया

Pond bursting from last year’s rains has not improved yet | गतवर्ष अतिवृष्टि से फूटा तालाब अब तक नहीं सुधर पाया


मंदसौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गतवर्ष अतिवृष्टि के कारण गांव में बना तालाब फूट गया। इसे जिम्मेदारों ने आज तक नहीं सुधारा है। इसी तरह ग्राम सेमली हासली के तालाब का भी सुधार कार्य नहीं किया गया। मामले में ग्रामीण दो से तीन बार अधिकारियों को आवेदन भी दे चुके हैं। जल संसाधन के अधिकारियों ने 1 साल पहले तालाब का निरीक्षण भी कर लिया लेकिन इसके बाद कोई काम नहीं हुआ। जल संसाधन विभाग के एसडीओ जीएस पाटीदार ने बताया कि तालाब मरम्मत के लिए हमने 8 करोड़ 12 लाख का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है। इसमें से 6 करोड़ 23 लाख रुपए 8 से 10 लोग जिनकी तालाब में निजी जमीन आ रही है उनको देना है। बाकी राशि से तालाब की मरम्मत कराना है।



Source link