मुरैना18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गोपालपुरा में भाजपा प्रत्याशी रघुराज को माला पहनाता एक बालक।
- गोपालपुरा इलाके में जनसंपर्क के दौरान सामने आया रोचक नजारा
मुरैना विस से भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह कंषाना ने गोपालपुरा वार्ड क्रमांक 39 के अंर्तगत गायत्री कॉलोनी, बाल निकेतन रोड, चुंगी नाका रोड, गुलाब गली, एमजी मेमोरियल वाली गली, दीक्षित वाली गली में जनसंपेर्क करने पहुंचे। इस दौरान यहां रघुराज ने लोगों से भाजपा को जिताने की अपील की। इसी दौरान एक 5 साल के बच्चा भी भीड़ में भाजपा प्रत्याशी रघुराज को माला पहनाने पहुंचा।
रघुराज के गले में माला डालते ही बच्चे ने तपाक से कह दिया-अंकल मैने आपको माला पहनाई है, मेरी शादी करवा देना। यह सुनते ही वहां मौजूद लोग हंस-हसकर लोटपोट हो गए। इस दौरान उनके साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों सहित शहर में सोनू शर्मा, कौशलेंद्र अवस्थी, मुकेश कुलश्रेष्ठ, संतोष परमार, कालू कुलश्रेष्ठ, गोविंद, राजेंद्र गोयल रज्जो, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, जिला मंत्री सोनू परमार ,प्रेमकांत शर्मा ,सोनू शर्मा ,मुकेश कुलसेठ, खलक सिंह आदि मौजूद थे।