RCB vs CSK Live Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आठ विकेट से हासिल की जीत

RCB vs CSK Live Score, IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आठ विकेट से हासिल की जीत


दुबई. आईपीएल (IPL) में आज दिन का पहला मुकाबला टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैं. बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चेन्नई सुपर किंग्स की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत आरसीबी 20 ओवर में छह विकेट खोकर 145 रन बना पाई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली (50) ने बनाए. उनके अलावा एबी डिविलियर्स ने 39 रन बनाए वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी 22 रन का योगदान दिया. सीएसके की ओर से सैम कर्रन ने तीन, दीपक चाहर  ने दो और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया.

आरसीबी को पहला झटका लगा जब एरोन फिंच केवल 15 रन बनाकर आुट हो गए. इसके तीन ओवर बाद देवदत्त पडिक्कल (22) भी ऋतुराज गायकवाड़ को कैच देकर अपना विकेट खो बैठे. यहां से एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने पारी को संभाला और 82 रनों की साझेदारी की हालांकि सीएसके की कसी हुई गेंदबाजी के कारण दोनों रनरेट को ऊपर नहीं रख सके. 18वें ओवर में डिविलियर्स (39) के आउट होने के बाद से जैसे आरसीबी की पारी बिखर गई. मोइन अली (1) के आउट होने के बाद सैम कर्रन के उसी ओवर में विराट कोहली (50) ने अर्धशतक पूरा करके विकेट भी खो दिया. आखिरी ओवर में क्रिस मौरिस (2) को चार ने बोल्ड कर दिया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्‍लेइंग इलेवन: देवदत्‍त पडिक्‍कल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, गुरकीरत सिंह, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्‍मद सिराज, युजवेंद्र चहल

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की प्‍लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्‍लेसी, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी, सैम कर्रन, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, मोनू कुमार





Source link