Resentment among farmers for not getting crop insurance amount | फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी

Resentment among farmers for not getting crop insurance amount | फसल बीमा की राशि नहीं मिलने से किसानों में नाराजगी


रतलामएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

क्षेत्र के कई ग्रामीणों को फसल बीमा की राशि अब तक नहीं मिल पाई है। इससे किसान नाराज हैं। नाराज किसान कलेक्टोरेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि सीएम ने सिंगल क्लिक के माध्यम से फसल बीमा की राशि डाली थी लेकिन यह राशि अब तक अकाउंट में नहीं आई है। इस मौके पर रामलाल परमार, राजाराम, पारसमल, शांतिलाल, पन्नालाल, मनोहरसिंह सोलंकी, नेपालसिंह, हीरालाल, राकेश सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।



Source link