इससे पहले मुंबई के लिए सबसे ज्यादा हार्दिक पंड्या ने 21 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए. पंड्या ने राजस्थान के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली. पंड्या ने महज 21 गेंदों में ये रन बनाए. इस दौरान पंड्या ने 7 छक्के और दो चौके लगाए. पंड्या के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की पारी खेली. बता दें मुंबई ने पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवा दिया था. जोफ्रा आर्चर ने क्विंटन डिकॉक को महज 6 रन पर आउट किया. हालांकि विकेट गिरने का मुंबई की रनगति पर फर्क नहीं पड़ा. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में मुंबई का स्कोर 59 रन तक पहुंचा दिया. दोनों ही बल्लेबाजों ने अंकित राजपूत की जमकर धुनाई की. पहले 10 ओवर में मुंबई ने स्कोर 89 रनों तक पहुंचाया. हालांकि इसके बाद कार्तिक त्यागी ने ईशान किशन को आउट कर राजस्थान को दूसरी कामयाबी दिलाई. किशन 37 रन बनाकर आउट हुए, उनका जोफ्रा आर्चर ने बाउंड्री लाइन पर बेहतरीन कैच लपका.
एक ओवर बाद सूर्यकुमार यादव भी एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए. उन्होंने 26 गेंदों में 40 रन बनाए. श्रेयस गोपाल ने सूर्यकुमार को आउट करने के बाद पोलार्ड को भी 6 रन पर बोल्ड कर मुंबई को चौथा झटका दिया. पोलार्ड के आउट होने के बाद भी मुंबई के बल्लेबाज शांत नहीं बैठे. सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या ने महज 31 गेंदों में 66 रन जोड़ राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया. सौरभ ने 25 गेंद में 34 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने तो अलग ही स्तर की हिटिंग की. इस बल्लेबाज ने 18वें ओवर में अंकित राजपूत की 6 गेंदों पर 4 छक्के लगा डाले.