Shivraj again said – all the people of the state will get the Corona vaccine vaccine free of cost, give 75 percent jobs to the local people. | शिवराज ने फिर दोहराया- प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त मेंं लगवाएंगे, स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार भी देंगे

Shivraj again said – all the people of the state will get the Corona vaccine vaccine free of cost, give 75 percent jobs to the local people. | शिवराज ने फिर दोहराया- प्रदेश के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त मेंं लगवाएंगे, स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार भी देंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Shivraj Again Said All The People Of The State Will Get The Corona Vaccine Vaccine Free Of Cost, Give 75 Percent Jobs To The Local People.

इंदौर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुवासरा में भाजपा प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान।

  • सीएम ने सुवासरा और आगर में चुनावी सभाओं में कहा- कमलनाथ-कांग्रेस ने आतंक और अत्याचार का राज कायम किया
  • हमें कहते हैं कि नारियल लेकर चलते हैं और फोड़ते देते हैं, अरे कमलनाथ की तो किस्मत फूटी थी, वो क्या नारियल फोड़ते?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सुवासरा और आगर में चुनावी जनसभाएं कीं। यहां पर शिवराज ने एक बार फिर से दोहराया कि प्रदेश के सभी लोगों कोरोना वैक्सीन का टीका मुफ्त मेंं लगवाएंगे। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार उपलब्ध कराएंगे। कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि हम तो नारियल फोड़ते हैं क्योंकि विकास के कार्य करते हैं, लेकिन कमलनाथ की तो किस्मत फूटी थी, वो क्या नारियल फोड़ते।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘अभी कोरोना वायरस का संकट है। कोरोना का वैक्सीन तैयार हो रहा है। वैक्सीन तैयार होने के बाद इसकी उपलब्धता के आधार पर प्रदेश के सभी लोगों को इसकी वैक्सीन निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।’ उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में भर्ती भी शुरू हो रही है। अभी पुलिस विभाग की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है और जल्द ही अन्य विभागों में भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हम केंद्र के सहयोग से प्रदेश में उद्योग भी लगाने की तैयारी कर रहे हैं और यहां भी स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत तक रोजगार उपलब्ध करवाएंगे।

प्रदेश में 15 माह तक विकास कार्य पूरी तरह ठप्प रहे, भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं पर ताला लगा दिया। वल्लभ भवन में अधिकारियों से सौदेबाजी होती रही, बड़े अधिकारियों की पोस्ट नीलाम कर दी गईं थीं। कमलनाथ-कांग्रेस ने वल्लभ भवन को दलालों की मंडी बना दिया। उन्होंने प्रदेश में आतंक और अत्याचार का राज कायम किया है। मुख्यमंत्री चौहान ने देवास जिले के हाटपिपल्या में रोड-शो में भाग लिया।

‘कांग्रेस में रावण राज आ गया था, दैत्य खूब आतंक मचा रहे थे’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘रावणराज में उनके दैत्यों ने वहां की प्रजा के साथ खूब अत्याचार किया। खूब आतंक मचाया। उनके राक्षसों ने ऋषि-मुनियों को मार डाला, उनको खा गए। खा-खा कर हड्डियों के बड़े-बड़े ढेर लगा दिए। ऐसी ही हालत कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में कर दी। इनके शासनकाल में लोगों के मकान अवैध बताकर तोड़े गए, बड़े-बड़े भवन गिरा दिए गए। इनके लोगों ने अवैध काम शुरू कर दिए। भाजपा के लोगों पर केस दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि इन्होंने मध्यप्रदेश को लूटने, बर्बाद करने का काम किया है।

कमलनाथ की किस्मत फूटी थी, वो नारियल क्या फोड़ते
चौहान ने कहा कि ‘पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस उम्र में ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, जैसी उन्होंने हमारी कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के लिए की है। इमरती देवी कमलनाथ कैबिनेट में भी मंत्री थीं, लेकिन कमलनाथ को उनका नाम याद नहीं रहा। जब कमलनाथ की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने भी आपत्ति की तो वे कहते हैं कि राहुल गांधी जी को किसी ने समझा दिया होगा, वे अपने नेता को भी नासमझ बता रहे हैं।’

शिवराज ने कहा कि ‘पहले कमलनाथ कहते थे कि शिवराज सिंह तो नारियल लेकर चलता है और अब कह रहे हैं कि शिवराज सिंह तो नारियल का ट्रक लेकर ही चलता है। हम विकास के काम करते हैं तो नारियल फोड़ते हैं, लेकिन कमलनाथ-कांग्रेस की तो किस्मत ही फूटी है, वे क्या नारियल फोड़ते।’



Source link