Sri Ramcharit Manas recitation happening in Hanuman temple in Sharadiya Navratri for 64 years | 64 साल से शारदीय नवरात्र में हनुमान मंदिर में हो रहा श्री रामचरित मानस पाठ

Sri Ramcharit Manas recitation happening in Hanuman temple in Sharadiya Navratri for 64 years | 64 साल से शारदीय नवरात्र में हनुमान मंदिर में हो रहा श्री रामचरित मानस पाठ


  • Hindi News
  • National
  • Sri Ramcharit Manas Recitation Happening In Hanuman Temple In Sharadiya Navratri For 64 Years

अशोकनगर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सर्राफा बाजार स्थित श्री हनुमान मंदिर पर शारदेय नवरात्र में श्री रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है। रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ 1956 में हुआ था। इस वर्ष पाठ को चलते हुए 64 साल हो चुके हैं। पाठ की शुरुआत वाचस्पति जी महाराज ने की थी। इसके बाद मंदिर के पुजारी श्री रामकिशन जी महाराज हर साल नवरात्र में पाठ का आयोजन किया जाता रहा है। पूर्व में पाठ में 108 से 251 तक पाठक संख्या होती थी। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में 11 पाठकों को अनुमति प्रदान की गई। इस वर्ष 60 वर्ष से अधिक आयु के पाठकों को पाठ से बाहर रखा गया। पाठ के दौरान कोरोना से संबंधित नियमों का पालन किया गया। पाठ के समापन पर हर साल भंडारे का आयोजन किया जाता था। लेकिन इस बार कोराना गाइडलाइन के चलते सिर्फ कन्या भोज का आयोजन किया गया। पाठ के समापन पर मंदिर परिसर में हवन किया गया। हवन मंदिर के पुजारी रामगोपाल जी के सानिध्य में हुआ।



Source link